दूसरे बच्चे की तैयारी में ऐश्वर्या और अभिषेक ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aishwaryaraibachchan_arb\Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने तलाक के खबरों के वजह से काफी चर्चा में हैं

Image Source: bachchan\Instagram

लेकिन दोनों ने इस बात पर भी फुल स्टॉप लगा दिया इस तस्वीर के साथ

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb\Instagram

दोनों को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और थोड़ी तसल्ली मिली

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb\Instagram

इस बीच अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है में पहुंचे थे

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb\Instagram

जहां रितेश ने अभिषेक से कई सावाल पूछे और अभिषेक ने जवाब भी दिया

Image Source: bachchan\Instagram

लेकिन रितेश ने उसी सवालों के बीच एक ऐसा सवाल कर दिया जहां अभिषेक शर्म से लाल हो गए

Image Source: riteishd\Instagram

रितेश शो में कबते हैं अमिताभ, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक यह सारे नाम A लेटर से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या किया

Image Source: riteishd\Instagram

इस पर अभिषेक कहते हैं कि ये तो उनसे ही पूछना होगा,लेकिन हमारे परिवार में शायद ये एक परंपरा बन गई है

Image Source: bachchan\Instagram

इसी बीच रितेश उन्हें रोकते हुए कहते हैं आराध्या के बाद? अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं अब अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे

Image Source: bachchan\Instagram

उनका इशारा दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर था इस पर अभिषेक बोलते हैं उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे बड़ा हूं

Image Source: bachchan\Instagram