रितेश देशमुख क्यों करना चाहते हैं अंगदान, बताई इमोशनल वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram / riteishd

रितेश ने पिता विलासराव देशमुख को याद करते हुए एक भावुक किस्सा साझा किया



साथ ही उन्होंने अंगदान की इच्छा के बारे में भी बात की



रितेश ने बताया कि उनके पिता को किसी ऑर्गन की शॉर्टेज के चलते बचाया नहीं जा सका



रितेश एक सवाल के संदर्भ में इस बात का जिक्र करते हैं कि उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है



बॉडी पॉर्ट्स डोनेट करने के लिए नॉनवेज खाना छोड़ा



नॉनवेज खाना छोड़ने की वजह बॉडी पार्ट्स की फिट रखना था



ताकि हम अपने शरीर को इतना फिट और फाइन रख सकें कि अंगदान कर सकें



रितेश देशमुख केबीसी के एक एपिसोड में इस बात का जिक्र करते हैं



ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन और गेस्ट सुनील श्रॉफ ने उनकी खूब सराहना की