चहल की मिस्ट्री गर्ल या धनश्री वर्मा, दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-dhanashree9/rj.mahvash

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने हाल ही में तलाक ले लिया है

Image Source: insta-dhanashree9

अब चहल को आरजे महवश के साथ देखकर फैंस उनके अफेयर्स के कयास लगा रहे हैं

Image Source: insta-timesapplaudtrends

ऐसे में जानेंगे की धनश्री ज्यादा पढ़ी लिखी हैं या मिस्ट्री गर्ल महवश

Image Source: insta-dhanashree9/rj.mahvash

धनश्री वर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल से की है

Image Source: insta-dhanashree9

धनश्री ने मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है

Image Source: insta-dhanashree9

बता दें धनश्री ने मेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन की है

Image Source: insta-dhanashree9

वहीं आरजे महवश अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में मास्टर किया है

Image Source: insta-rj.mahvash

स्टडी खत्म करने के बाद महवश ने एक अच्छी रेडियो जॉकी के तौर पर पहचान बनाई है

Image Source: insta-rj.mahvash