अभिनेता रोहित रॉय इन दिनों फिल्म आयरा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं

आयरा के प्रमोशन के दौरान रोहित रॉय ने खुलकर अपने करियर के बारे में बात की है

रोहित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल स्वाभिमान से की थी

रोहित बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं सच कहूं तो मेरे मन में किसी के लिए कड़वाहट नहीं है

मैं बस अपना काम करने में विश्वास करता हूं इंडस्ट्री में अक्सर मेरे काम की तारीफ हुई है

ऐसा कम ही हुआ है कि काम की वजह से लोगों ने मुझे कास्ट न किया हो

रोहित रॉय आगे कहते हैं मुझे अक्सर लोग कहते हैं कि तुम किसी पार्टी में दिखते ही नहीं हो

यहां इंडस्ट्री में दिखोगे नहीं तो काम नहीं मिलेगा लेकिन मुझसे यह सब नहीं हो सकता है

मैं न तो पार्टी करता हूं और न ही मैंने अपने लिए कभी कोई नेटवर्किंग किया है

मैं किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं रहा हूं मैं सिर्फ अपने काम में विश्वास करता हूं