पॉपुलर प्रोड्यूसर की बेटी ने कहा- न बिकिनी पहनूंगी, न इंटीमेट सीन दूंगी प्रोड्यूसर रूमी जाफरी की बेटी अल्फिया जाफरी ने हाल ही में द ट्राइब सीरीज से डेब्यू किया है अल्फिया ने कहा कि वो फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं इसके बाद भी वो अपने पिता की पहुंचा का सहारा नहीं लेंगी अल्फिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो स्क्रीन पर कभी बिकिनी नहीं पहनेंगी ना इंटीमेट सीन देंगी अल्फिया ने कहा कि वो कोई भी ऐसी चीज नहीं करेंगी जिसे उनके पिता नहीं देख पाएं अल्फिया कहती हैं कि वसूलों से बड़ा कुछ नहीं होता है अल्फिया ने कहा कि मैं जानती हूं लोग मुझे नेपो किड कहते हैं मैं जानती हूं कि मैंने कभी अपने पिता से मदद नहीं ली है अल्फिया ने आमिर मुहम्मद हक से 6 अगस्त 2021 में निकाह किया था हालांकि, कुछ ही वक्त में ये रिश्ता टूट गया और अल्फिया 2 साल के लिए सोशल मीडिया से गायब हो गईं