एक्टिंग ही नहीं बिजनेस में भी माहिर है टीवी की ये एक्ट्रेसेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rupaliganguly,kkundrra/instagram

कारण कुंद्रा रूपाली गांगुली रवि दुबे और सरगुन मेहता मोहित मालिक आशका गोराडिया की कमाई क्या है

Image Source: aashkagoradia

साल 2000 में रूपाली गांगुली ने अपने पिता के साथ एडवरटाइजिंग कंपनी शुरू की थी

Image Source: rupaliganguly/instagram

करण कुंद्रा ने टीवी के साथ वेब सीरीज भी की हैं जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक इनका इंटरनेशन कॉल स्टोर भी है

Image Source: kkundrra/instagram

रवि दुबे और सरगुन मेहता का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है

Image Source: ravidubey2312

गौतम गुलाटी का दिल्ली में नाइट क्लब है और ये बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं

Image Source: welcometogauthamcity

रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी है जिसके जरिए बड़े बड़े एक्टर्स को सिक्योरिटी मिलती है

Image Source: ronitboseroyinstagram

अर्जुन बिजलानी की क्रिकेट टीम है जिसका नाम मुंबई टाइगर्स है

Image Source: arjunbijlani/instagram

आशका गोराडिया का खुद का ब्यूटी ब्रांड है Entrackr की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांड की वैल्यू 1300 करोड़ है

Image Source: aashkagoradia/instagram

मोहित मलिक और अदिति की बात करें तो इनके कई रेस्टोरेंट्स हैं

Image Source: mohitmalik1113/instagram