अनुपमा की बेटी राही पर होगा हमला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @starplus

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है.

Image Source: @starplus

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है

Image Source: @starplus

शो अनुपमा और उसकी बेटी राही के इर्द-गिर्द आगे बढ़ रहा है

Image Source: @starplus

माही, राही और प्रेम का लव ट्राएंगल भी दर्शकों को धारावाहिक से बांधे हुए है

Image Source: @starplus

एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम राही को रोता देखकर उसे संभालने की कोशिश करेगा

Image Source: @starplus

और कहेगा कि दुनिया तुम पर यकीन करे ना करे, मुझे तुम पर पूरा यकीन है

Image Source: @starplus

प्रेम और राही को मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिलेगा और उन्हें पता चलेगा कि गाड़ी ठीक नहीं हो रही है

Image Source: @starplus

तो वह एक सुनसान खंडर जैसी जगह पर आग जलाकर रात बिताने का फैसला करेंगे

Image Source: @starplus

लेकिन यहां राही पर एक नशेड़ी हमला कर देगा

Image Source: @starplus