सचेत-परंपरा के घर गूंजी किलकारी, नन्हें राजकुमार की दिखाई झलक मशहूर कंपोजर-गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है कपल के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है, परंपरा ने बेटे को जन्म दिया जिसकी झलक दिखाते हुए सचेत ने अपनी खुशियां चाहनेवालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट साझा कर सचेत ने जज्बात भी शेयर किए बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली सचेत ने कैप्शन में लिखा, 'महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आने का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है