शूटिंग देखने गई ये लड़की बन गई गूंजा, जानिए कहां है आजकल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @PINTEREST

'नदिया के पार' में साधना सिंह के साथ सचिन पिलगांवकर नजर आए थे

Image Source: @PINTEREST

दोनों का रोमांस दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था

Image Source: @PINTEREST

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साधना को ये फिल्म उनकी मेहनत नहीं बल्कि किस्मत ने दिलाई थी

Image Source: @PINTEREST

दऱअसल साधना सिंह को फिल्मों की शूटिंग देखने का काफी शौक था

Image Source: @PINTEREST

यही वजह है थी कि वो एक दिन अपनी बहन के किसी फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचीं

Image Source: @PINTEREST

तभी एक फिल्ममेकर उन्हें देखा और साधना को अपनी फिल्म में एक्ट्रेस बनाने का फैसला कर लिया

Image Source: @PINTEREST

उन्हें 'नदिया के पार' में साइन किया गया और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में गांव की लड़की गुंजा का ऐसा किरदार निभाया

Image Source: @PINTEREST

वहीं बात करें साधना की तो एक्ट्रेस अपने करियर में करीब 20 फिल्मों में नजर आई थीं

Image Source: @PINTEREST

लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री से दुनिया बना ली, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

Image Source: @PINTEREST