एक्टिंग छोड़ इस एक्टर ने लिया बॉडीबिल्डिंग का सहारा, अब कमा रहा करोड़ोंं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sahilkhan

आए दिन लोग अपनी किस्मत आजमाने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखते हैं

Image Source: freepik

कुछ लोगों को ये इंडस्ट्री अपनी पलकों पर बैठाती है तो कुछ को सिर्फ निराशा हाथ लगती है

Image Source: freepik

स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले साहिल खान अब बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं

Image Source: sahil khan

एक्टर की किस्मत ने बॉलीवुड में उनका ज्यादा साथ नहीं दिया

Image Source: sahilkhan

साहिल खान लास्ट 2010 में फिल्म रामा द सेवियर में नजर आए थे

Image Source: sahilkhan

एक्टिंग में तमाम असफलताओं के बाद साहिल ने बॉडीबिल्डिंग का हाथ पकड़ा

Image Source: sahilkhan

इस बार एक्टर की किस्मत ने साथ दिया और उन्हें इस प्रोफेशन में सफलता मिली

Image Source: sahilkhan

एक्टर ने कई जिम खोले और खुद का सप्लीमेंट ब्रांड भी लॉन्च किया जिसका प्रमोशन कई सेलेब्स करते हैं

Image Source: sahilkhan

साहिल खान अपनी लग्जरी लाइफ स्टाईल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं

Image Source: sahilkhan

इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 40-60 करोड़ रुपये है

Image Source: sahilkhan