सैफ पर हमले के बाद करीना का पहला वीडियो, वारदात सुनाती दिखीं नौकरानी

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: PTI

सैफ अली खान पर बीती रात को चाकू से जानलेवा हमला हुआ है

Image Source: PTI

एक्टर पर एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर ही उनपर हमला कर दिया

Image Source: PTI

हमले के बाद करीना कपूर का बीती रात से एक वीडियो सामने आया है

Image Source: Instagram

इस वीडियो में करीना कपूर अपनी हाउसहेल्प से बात करती दिख रही हैं

Image Source: Instagram

जानकारी है कि सैफ से पहले घर में घुसे अनजान शख्स ने पहले नौकरानी पर ही हमला किया था

Image Source: PTI

उस वक्त करीना कपूर और उनके बच्चे भी घर में ही थे जो हादसे से डर गए

Image Source: PTI

हमले में सैफ को 2 गहरी चोटें आई थीं जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई

Image Source: PTI

सैफ अली खान रीढ़ की हड्डी पर लगी चोट से पैरालाइज्ड भी हो सकते थे

Image Source: PTI

हालांकि अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और जल्द आईसीयू में शिफ्ट किए जाएंगे

Image Source: PTI

पुलिस फिलहाल इस मामले में हर तरह के एंगल से जांच कर रही है

Image Source: PTI