पटौदी परिवार में शर्मिला टैगोर को बड़ी अम्मा कहकर बुलाया जाता है सैफ ने अमृता सिंह से अलग होने की बात सबसे पहले अपनी मां शर्मिला को बताई थी इसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपने बेटे से कहा था अगर बेटे की यही मर्जी तो वो उनके साथ हैं कपल के तलाक के वक्त एक्टर के पापा मंसूर अली खान बिल्कुल खुश नहीं थे वजह यह है कि उस वक्त कपल के बेटे इब्राहिम महज 3 साल के थे और वो अपने पोते से बहुत प्यार करते थे शर्मिला टैगोर का भी कुछ ऐसा ही हाल था जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में किया एक्ट्रेस को अमृता सिंह और दोनों बच्चों को खोने का काफी दुख था बता दें, शर्मिला टैगोर और अमृता सिंह के बीच 13 साल के उम्र का फासला है वहीं सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ के बीच में 13 साल का एज गैप है सैफ की दूसरी पत्नी यानी करीना कपूर उनसे 10 साल छोटी हैं