सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है

प्यार में डूबे इस कपल ने समाज और परिवार के डर से 1991 में सीक्रेट वेडिंग की थी

सैफ और अमृता की मुलाकात दिल्लगी के सेट पर हुई थी, दोनों फोटोशूट की वजह से मिलें

शादी के पहले कपल ने करीब 3 महीने तक एक दूसरे को डेट किया

लेकिन उनका शादीशुदा जीवन सफल नहीं हो पाया और 13 साल बाद तलाक हो गया

अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच 12 साल के उम्र का फासला है

टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया तलाक के वक्त उनके बच्चे काफी छोटे थे और उन्हें लेकर सैफ काफी स्ट्रेस्ड रहते थे

एक्टर ने बताया उन्हें एक्स वाइफ अमृता को 5 करोड़ रुपये देने है 2004 तक सैफ ने 2.5 करोड़ दे दिया था

अभिनेता का कहना था बेटे के 18 साल के होने तक वह दिन रात मेहनत कर 1 लाख रुपए हर महीने देंगे

सैफ के बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं तो वहीं इब्राहिम जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं

सैफ की दूसरी पत्नी करीना से सारा-इब्राहिम काफी अच्छा रिश्ता रखते हैं,अक्सर पूरा परिवार साथ में नजर आता है

अमृता सिंह ने तलाक के बाद पटौदी परिवार से दूरी बनाकर रखी और रिश्तों की रिस्पेक्ट करती हैं