सैफ अली खान के पिता ही नहीं दादा भी थे मशहूर क्रिकेटर, जानें किस्से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-filmycharchaofficial

सैफ अली खान के दादा नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी थे

Image Source: twitter- ICC

सैफ अली खान के खानदान को पटौदी के नवाब के नाम से भी जाना जाता था

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

उनके दादा इफ्तिखार अली खान अंग्रेजों के जमाने में क्रिकेटर रह चुके हैं

Image Source: twitter-ICC

इफ्तिखार का जन्म 16 मार्च 1910 को पटौदी में हुआ था

Image Source: insta-kheltalk_official

सैफ के दादा साल 1946 में भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे

Image Source: insta-kheltalk_official

1932 से 1934 तक ब्रिटिश इंडिया में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे

Image Source: insta-kheltalk_official

इफ्तिखार अली खान ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की

Image Source: insta-kheltalk_official

इसके बाद वे भारत आए और क्रिकेट खेला फिर अपने पिता की गद्दी संभाली थी

Image Source: insta-kheltalk_official

इफ्तिखार अली खान 1939 में साजिदा सुल्तान के साथ शादी के बंधन में बंधे थे

Image Source: insta-sheetalbatra