सारा अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं

सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है

सारा ने कहा था कि वह पैरेंट्स के तलाक को सही मानती हैं

क्योंकि दोनों अलग-अलग खुश हैं

एक टूटा हुआ घर होने से बेहतर है कि उनके पास दो खुशहाल घर हैं

सैफ और करीना की शादी के वक्त सारा अली खान सिर्फ 9 साल की थीं

उन्होंने बिना नाराजगी जताए उसे स्वीकार किया

अपनी मां से सवाल किया कि वो शादी में क्या पहनने वाली हैं

सारा ने इस बात का खुलासा एक मीडिया इंटरव्यू में किया था

सारा ने अपने पिता की शादी में एक सुंदर सा अनारकली सूट पहना था