ट्रोलिंग से तंग आकर तैमूर का नाम बदलने वाले थे सैफ? करीना ने किया था खुलासा करीना और सैफ दो बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं लेकिन करीना-सैफ के बड़े बेटे तैमूर के नाम पर अक्सर ट्रोलिंग होती है सैफ इस बात से परेशान हो गए थे और वो नाम बदलना चाहते थे करीना कपूर ने एक शो में इस बात का जिक्र नेहा धूपिया से किया था बढ़ते विवाद से जब सैफ ने नाम बदलने का मन बनाया तो करीना ने भी एग्री कर लिया कुछ ही समय बाद करीना को एहसास हुआ कि ऐसा करना सही नहीं होगा करीना ने कहा कि स्कूल में भी नाम को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई करीना ने सैफ को समझाया कि नाम का मतलब आयरन है जो गलत नहीं है जिसे जो समझना है समझ सकता है लेकिन बच्चे का नाम हमारा पर्सनल मैटर है करीना कपूर या सैफ को अब इन ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था और दूसरा बेटा 2021 में हुआ