करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी 2012 में हुई थी

शादी के बाद आज इस कपल के 2 बेटे हैं

करीना से पहले सैफ और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी

मगर 2004 में इनका तलाक हो गया

सैफ ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था

उन्होंने कहा था कि करीना से शादी वाले दिन मैंने अमृता को एक खत लिखा था

खत में लिखा था कि एक नया चैप्टर शुरु होने जा रहा है

हमारा एक इतिहास है लेकिन हम एक दूसरे के लिए अच्छा ही सोचते हैं

सैफ बोले मैंने उस लेटर को भेजने से पहले करीना को दिखाया था फिर आगे बढ़ाया था

एक्टर ने बताया कि लेटर मिलने के बाद सारा का फोन आया था

उसने कहा वैसे भी आ रही थी लेकिन अब खुश दिल से आ रही हूं

करीना-सैफ की शादी में अमृता ने सारा को सजाकर भेजा था साथ ही इब्राहिम भी गए थे