शादीशुदा एक्टर की थी दीवानी, परिवार को था इंकार, फिर 22 साल बड़े शख्स से की शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sairabanu

सायरा बानो ने 16 साल की उम्र में जंगली फिल्म से डेब्यू किया था

Image Source: @sairabanu

इस फिल्म में वो राजेंद्र कुमार के साथ नजर आईं थीं, अपनी पहली ही फिल्म के को-स्टार को सायरा दिल दे बैठी थीं

Image Source: @sairabanu

राजेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थी

Image Source: @sairabanu

रिपोर्ट्स की माने तो दोनों भागने का प्लान बना रहे थे लेकिन नसीम ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया

Image Source: @sairabanu

क्योंकि राजेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू भी थे

Image Source: @sairabanu

राजेंद्र कुमार का सायरा बानो के सिर से भूत उतारने के लिए नसीम ने एक ट्रिक की

Image Source: @sairabanu

न्होंने सायरा के बर्थडे पर उनके बचपन के क्रश दिलीप कुमार को बुलाया

Image Source: @sairabanu

दिलीप कुमार और नसीम ने मिलकर सायरा को समझाया कि राजेंद्र कुमार से शादी करना ठीक नहीं होगा

Image Source: @sairabanu

क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो जाएगा

Image Source: @sairabanu

दिलीप कुमार और अपनी मां की बात मानने के बाद सायरा ने राजेंद्र कुमार से रिश्ता तोड़ दिया

Image Source: @sairabanu

बाद में सायरा ने खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार संग शादी कर ली

Image Source: @sairabanu