सायरा बानो ने सुनाया मनमोहन सिंह और दिलीप कुमार से जुड़ा ये किस्सा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो काफी दुखी हैं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है एक्ट्रेस ने यादों के बक्से से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा निकाला और उसे फैंस के साथ शेयर किया है उन्होंने लिखा, “मुझे डॉक्टर सिंह के साथ दिलीप साहब और सुल्तान भाई (सुल्तान अहमद) के साथ हुई मुलाकात अच्छी तरह याद है जब दिलीप साहब कार से बाहर निकले, तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री को मुस्कान के साथ उनका स्वागत करते देख हैरान रह गई थी इसके बाद जो सीन मेरे सामने आया, वह भी उतना ही दिल को छू लेने वाला था बाद में जब हम उनके कमरे में दाखिल हुए, तो तस्वीरों में दिखाई देने वाली एक छोटी सी मेज के चारों ओर सिर्फ एक कुर्सी थी एक्ट्रस ने बताया “बिना किसी हिचकिचाहट के डॉक्टर सिंह एक तरफ हट गए दूसरी कुर्सी उठाई और विनम्रतापूर्वक दिलीप साहब को कुर्सी दे दी यह सरल कार्य, सम्मान का यह भाव, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है