इस वजह से नहीं हो रही सलमान खान की शादी? पिता ने किया खुलासा सलमान खान का नाम सुनते ही फैंस के मन में एक ही सवाल आता है कि भाईजान शादी कब करेंगे इस प्रश्न का जवाब भाईजान के पिता ने दे दिया है दरअसल सलीम खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सलीम खान ने कोमल नाहटा से बात करते हुए कहा कि सलमान की थिंकिंग में थोड़ा कॉंट्राडिक्शन होता है उन्होंने कहा कि उसका लगाव उसी के साथ हो जाता है जिसके साथ वो काम करता है सलीम आगे कहतें है कि लोग पास होते है और एक क्लोज माहोल बन जाता है जिसके बाद सलमान उस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आते हैं कमिटमेंट के बाद सलमान एक्ट्रेस को कंवर्ट करने की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा कि उनके अंदर वे अपनी मां ढूंढते हैं वो तो पॉसिबल नहीं है सलीम ने कहा कि सलमान को गलत उम्मीद रहती है कि करियर ओरिएंटेड लड़की सब छोड़कर घर का काम करने लगेगी