इस वजह से नहीं हो रही सलमान खान की शादी? पिता ने किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/beingsalmankhan

सलमान खान का नाम सुनते ही फैंस के मन में एक ही सवाल आता है कि भाईजान शादी कब करेंगे

Image Source: Instagram/beingsalmankhan

इस प्रश्न का जवाब भाईजान के पिता ने दे दिया है

Image Source: Instagram/beingsalmankhan

दरअसल सलीम खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: instagram/beingsalmankhan

सलीम खान ने कोमल नाहटा से बात करते हुए कहा कि सलमान की थिंकिंग में थोड़ा कॉंट्राडिक्शन होता है

Image Source: instagram/salimkhanfans

उन्होंने कहा कि उसका लगाव उसी के साथ हो जाता है जिसके साथ वो काम करता है

Image Source: instagram/salimkhanfans

सलीम आगे कहतें है कि लोग पास होते है और एक क्लोज माहोल बन जाता है जिसके बाद सलमान उस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आते हैं

Image Source: instagram/beingsalmankhan

कमिटमेंट के बाद सलमान एक्ट्रेस को कंवर्ट करने की कोशिश करते हैं

Image Source: instagram/beingsalmankhan

उन्होंने कहा कि उनके अंदर वे अपनी मां ढूंढते हैं वो तो पॉसिबल नहीं है

Image Source: instagram/beingsalmankhan

सलीम ने कहा कि सलमान को गलत उम्मीद रहती है कि करियर ओरिएंटेड लड़की सब छोड़कर घर का काम करने लगेगी

Image Source: instagram/beingsalmankhan