सलमान खान के पिता सलीम खान, ने हाल ही में अरबाज संग पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बातें की

उन्होंने एक परिवार को चलाने की चुनौतियों का बारे में बताया

सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी, सलमा, के पिता से पहली बार मिलने की कहानी सुनाई

यह बातचीत Invincibles talk show के दौरान हुई थी

सलीम ने शादी के दौरान सलमा के पिता से मिलने की इच्छा जताई थी

हालांकि, सलमा के पिता ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया

अगले दस सालों तक कोई रिश्ता नहीं बनाया गया

जब उनका बेटा सोहेल पैदा हुआ, तब सलमा के पिता उन्हें मिलने आए

सलीम और सलमा 1964 तक तीनों बेटों के माता-पिता बन चुके थे

सलीम खान के जीवन में एक और महत्वपूर्ण पल आया जब वे हेलेन से प्यार में पड़े