अनजाने में की शादीशुदा मर्द से शादी? बेटी होने पर हुई प्रताड़ित! रंभा ने 90 के दशक में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से खूब बवाल मचाया था सलमान खान संग रंभा ने जुड़वा और बंधन में काम किया, दोनों फिल्में सुपरहिट थीं 2000 के दशक में, जब उनका फेम कम होने लगा तो उन्होंने कुछ मलयालम और कन्नड़ फिल्में कीं एक्ट्रेस ने 8 अप्रैल, 2010 को कनाडा बेस्ड श्रीलंकाई तमिल व्यवसायी इंद्रन पथमनाथन से शादी कर ली शादी के बाद रंभा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया सालों बाद उन्होंने पति पर पहले से शादीशुदा होना का आरोप लगाया 2016 में खबर आई कि रंभा पति से तलाक लेने वाली हैं, बाद में एक्ट्रेस ने इन खबरों को खारिज किया आज कपल के तीन बच्चे हैं, लावण्या और साशा नाम की दो बेटियां और शिविन नाम का एक बेटा रंभा ने पहले दो बेटियों को जन्म दिया था ऐसे में उनकी सास नाराज रहती थीं और प्रताड़ित करती थीं लेकिन उनके पति कुछ नहीं बोलते थे तो रंभा घर छोड़कर चली गई थीं, हालांकि आपसी समझौते के बाद वापस आ गईं