करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण में सलमान खान से ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ को लेकर सवाल किया था

जिसका वीडियो एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है

कॉफी विद करण में करण सलमान को ऐश्वर्या-कैटरीना में से ज्यादा स्टनिंग एक्ट्रेस चुनने के लिए कहते हैं

वे ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद कैटरीना कैफ का नाम लेते हैं

वे तब उनके सिंगल स्टेटस पर भी तंज कसते हैं और कहते हैं

हम देखेंगे कि किसका सरनेम उनके नाम के साथ जुड़ेगा

भाईजान का कैटरीना और ऐश्वर्या संग अफेयर रहा है

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर ली है

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक से शादी कर ली है

सलमान खान अब भी सिंगल लाइफ जी रहे है