2 करोड़ भेज..वरना मार दूंगा..सलमान खान को फिर मिली धमकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @salmankhanfanclub

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है

Image Source: @salmankhanfanclub

29 अकटूबर को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया जिसमें, अज्ञात शख्स ने सलमान खान का जिक्र कर धमकी दी

Image Source: @salmankhanfanclub

. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है

Image Source: @salmankhanfanclub

मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो सलमान खान को जान से मार देगा

Image Source: @salmankhanfanclub

इस संदर्भ में वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया है

Image Source: @salmankhanfanclub

इससे पहले भी सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं

Image Source: @salmankhanfanclub

हाल ही में मिली एक धमकी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया

Image Source: @salmankhanfanclub

मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए ब्रांदा से नोएडा पहुंची थी

Image Source: @salmankhanfanclub

आरोपी युवक की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब अंसारी के तौर पर हुई थी

Image Source: @salmankhanfanclub