हम द‍िल दे चुके सनम की शूटिंग के वक्त सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे को रीयल लाइफ में भी दिल दे बैठे

लेकिन वक्त के साथ दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर पड़ने लगा और आज आलम ये है कि दोनों एक-दूसरे का नाम भी सुनना पसंद नहीं करते

दरअसल, सलमान खान ऐश्‍वर्या से शादी की कमिटमेंट चाहते थे मगर ऐश्‍वर्या शादी के लिए तैयार नहीं थीं

साल 2001 में नवंबर के महीने में देर रात लगभग 3 बजे सलमान , ऐश्‍वर्या के अपार्टमेंट के बाहर खूब ड्रामा करते हुए दिखाई दिए

मौजूद लोगों ने कहा कि सलमान बेहद गुस्‍से में लगातार ऐश्‍वर्या के फ्लैट का दरवाजा पीट रहे थे

इतना ही नहीं सलमान को लोगों ने ये कहते हुए भी सुना गया कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो मैं सुसाइड कर लूंगा

दरवाजा पीटते-पीटते सलमान खान के हाथों से खून तक बहने लगा था, कई घंटों के बाद ऐश्‍वर्या ने दरवाजा खोला

रही सही कसर इस बात ने पूरी कर दी जब सलमान , ऐश्वर्या को बिना कुछ बताए सोमी अली की मदद के लिए अमेरिका चले गए

आखिरकार साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया ऐश्‍वर्या ने ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्‍यू में कहा था- वो मुझे कॉल करता और फालतू बातें करते थे

वो हमेशा शक करता था कि मेरा किसी के साथ अफेयर चल रहा है, उसने कई बार मेरे साथ मारपीट भी की