प्रदीप रावत ने भाईजान के सोमी अली और संगीता बिजलानी से ब्रेकअप पर अपना रिएक्शन दिया है एक्टर ने बताया कि सलमान खान का सोमी अली और संगीता बिजलानी से ब्रेकअप का कोई असर नहीं पड़ा एक्टर ने कहा सलमान पर ज्यादा असर नहीं हुआ प्रदीप रावत ने कहा संगीता ज्यादा प्रभावित हुई हैं सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा? सलमान इतने गुडलुकिंग हैं कि उनके पास ऑप्शन की कमी नहीं है उन्होंने कहा कि सोमी अली और संगीता बिजलानी दोनों ही अपनी कहानी का पक्ष बताएंगे प्रदीप रावत से पूछा गया सलमान दिल तोड़ने वाले है प्रदीप रावत ने कहा कभी-कभी हालात ऐसे होते हैं कि चीजें अनजाने में हो जाती हैं कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं सलमान किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते