सलमान खान घमंडी है, गलती माने वरना....किसने दी है धमकी? सलमान खान मामले में हर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. अब लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में बयान आया है. बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन किया है देवेंद्र ने कहा है कि सलमान खान समाज का दोषी है, सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया है, जीव हत्या की है उनका कहना है कि सलमान खान घमंडी है, अभी तक गलती नहीं मानी है. देवेंद्र बुढ़िया ने ये भी कहा है कि पूरा बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ है. उनका कहना है कि लॉरेंस समाज का बेटा है.