सलमान खान ने ईद पर फैन को दी ईदी, आमिर खान ने बांटी मिठाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

ईद के मौके पर दोनों खान ने अपने फैंस के लिए तोहफा दिया है

Image Source: @manavmaglani

सलमान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है

Image Source: @manavmanglani

पठानी कुर्ते में समान की दबंग पर्सनालिटी निखर कर सामने आ रही है



बता दें हाल ही में सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हई जिसने पहले दिन करीब 26 करोड़ का बिजनेस किया

Image Source: @manavmanglani

वहीं आमिर खान भी ईद के मौके पर अपने बेटे जुनैद खान के साथ नजर आए

Image Source: @manavmanglani

आमिर के साथ उनकी गर्लफ्रैंड गौरी के बेटे भी स्पॉट हुए

Image Source: @manavmanglani

तीनों ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था

Image Source: @manavmanglani

आमिर ने ईद के अवसर पर लोगों को मिठाई भी बांटी है

Image Source: @manavmanglani

सलमान और आमिर की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं

Image Source: @manavmanglani