एक्ट्रेस रंभा ने सलमान खान के साथ बंधन और जुड़वा फिल्मों में काम किया है रंभा ने गोविंदा,अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है एक्ट्रेस लंबे समय से ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हैं रंभा ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था दरअसल करियर की पीक पर रंभा ने साल 2010 में इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली थी इसके बाद रंभा ने अचानक एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और भारत छोड़कर चली गई एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ कनाडा में रहती हैं रंभा के पति तमिल बिजनेस मैन हैं रंभा ने परिवार लिए एक्टिंग करियर छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की परवरिश करनी थी रंभा कोलर्स हेल्थकेयर की ब्रांड एंबेसडर हैं