निया शर्मा ने 'बिग बॉस 18' के प्रीमियर के दिन दिया फैंस को झटका बिग बॉस 18 का आज आगाज होने वाला है टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बीते कई दिनों से इस वजह से चर्चा में थीं कि वो सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रही हैं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा फैंस और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है, माफ चाहती हूं जबरदस्त समर्थन, प्यार और पागलपन भरी हाइप से मैं वाकई खुश हूं इसने मुझे एक बार तो घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया और मुझे एहसास कराया कि मैंने पिछले 14 सालों में क्या कमाया है मैं ऐसा नहीं कह सकती हूं कि ये पब्लिसिटी, अटेंशन मुझे पसंद नहीं आया लेकिन प्लीज इसके लिए मुझपर इल्जाम ना लगाएं