साजिद-सलमान जब-जब आए साथ, बॉक्स ऑफिस पर ढाया कहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने जा रही है

Image Source: @beingsalmankhan

ये पहला मौका नहीं है जब साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान किसी फिल्म के लिए साथ हों

Image Source: imdb

इससे पहले भी दोनों साथ में कुछ फिल्मों में नजर आए हैं

Image Source: imdb

इससे पहले दोनों जुड़वा हर दिल जो प्यार करेगा जानेमन मुझसे शादी करोगी

Image Source: imdb

जैसी कई फिल्मों में साजिद और सलमान साथ में काम कर चुके हैं दोनों की इन फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

इसके अलावा पिछली बार दोनों किक फिल्म का हिस्सा रहे थे

Image Source: imdb

किक फिल्म साल 2014 में आई थी साजिद इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये था

Image Source: imdb

फिल्म ने 402 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस किया था

Image Source: imdb