सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान के घर पर गोलियां चली थीं जिसके बाद देशभर में तहलका मच गया था अब फायरिंग इंसिडेंट के बाद पहली बार सलमान को पब्लिकली देखा गया जिसकी तस्वीरें-वीडियो इंटरनेट पर छा गई हैं दरअसल ये फोटोज मुंबई एयपोर्ट की हैं इस दौरान सलमान बेहद ही हाई सिक्योरिटी से लैस दिखाई दिए सलमान की हिफाजत में शेरा के अलावा तगड़ी सिक्योरिटी भी वहां मौजूद थी लुक की बात करें तो सलमान हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में एयपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं वे ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स टीशर्ट और कार्गो पैंट में डैशिंग लग रहे थे फयरिंग इंसिडेंट के बाद भाईजान को सही सलामत देख फैंस काफी खुश हैं