जब सलमान खान की बचपन में शेफ ने की थी पिटाई, मजेदार है किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingsalmankhan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं

Image Source: beingsalmankhan

सलमान बचपन में बहुत शरारती हुआ करते थे

Image Source: beingsalmankhan

उनकी हरकतों की वजह से उनके पिता सलीम खान उनकी खूब पिटाई किया करते थे

Image Source: beingsalmankhan

सलमान खान के घर के शेफ ने भी एक बार उनकी जमकर पिटाई कर दी थी

Image Source: beingsalmankhan

सलमान ने बताया था मैं बचपन में बहुत शरारती था उस दौरान हमारे घर में पेटिंग का नया काम हुआ था

Image Source: beingsalmankhan

उस वक्त हम ब्रूस ली को देखते थे और हमें उसकी तरह फाइट करने का बड़ा शौक था

Image Source: beingsalmankhan

फिर क्या था हम लोग घर की दीवारों के साथ ब्रूस ली-ब्रूस ली खेलने लगे

Image Source: beingsalmankhan

हम लोग भूल गए थे कि पेंट अभी नया है हमारी गेम की वजह से दीवार पर एक अलग ही डिजाइन बन गया था

Image Source: beingsalmankhan

हमारी हरकत को देखकर शेफ बहुत गुस्सा हो गए और फिर हमारी जमकर कुटाई कर दी

Image Source: beingsalmankhan

पहले उन्होंने खुद हमारी पिटाई की इसके बाद पापा से भी पिटवाया

Image Source: beingsalmankhan