अकैडमी अवार्ड्स का वेट तो फिल्म स्टार्स बेसब्री से करते हैं

लेकिन ऑस्कर्स को लेकर बॉलीवुड के भाईजान के विचार जरा हटके हैं

सलमान खान ने सालों पहले इसपर अपना व्यू साझा किया था

इसके बारे में हम आपको बताते हैं

बॉलीवुड पर सलमान लंबे वक्त से राज करते आ रहे हैं

एक बार आप की अदालत शो में एक्टर से एक सवाल किया था

सवाल था कि बॉलीवुड की मूवीज कब ऑस्कर जीतेंगी

इसपर वह बोले कि ये उनका (हॉलीवुड) अवार्ड है यार, हमारी फिल्मों का वहां क्या काम?

इसके साथ ही सल्लू भाई की अगली लाइन पर तालियां बजने लगीं

वह बोले कि मैं तो कभी पलट कर ना देखूं ऑस्कर