ऐश्वर्या को नहीं भूले सलमान! किक के सेट पर करते थे ये काम सलमान-ऐश्वर्या का अफेयर बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है दोनों आज भी इस कारण अक्सर चर्चा में आ जाते हैं अब एक बार फिर दोनों से जुड़ी एक क्लिप वायरल हो रही है कॉमेडियन सुनील पाल ने सलमान संग किक मूवी में काम किया था उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में उनसे जुड़ा एक खुलासा किया उन्होंने कहा कि सलमान सेट पर काफी कूल रहते हैं वे अक्सर सेट पर कोई न कोई गाना सुबह से शाम गुनगुनाते रहते हैं उन्होंने बताया एक दिन सेट पर वो आ अब लौट चलें गाना गा रहे थे सुनील ने हंसते हुए कहा कि अभी भी ऐश्वर्या का गाना गा रहे थे ये बात सुनकर वहां मौजूद सब जोर-जोर से हंसने लगे