इन एक्ट्रेस को शादी टूटने पर लोगों ने किया खूब ट्रोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

नागा चैतन्य और समांथा का जब तलाक हुआ था तब लोगों ने सामंथा पर खूब आरोप लगाया था

सामंथा के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े कर दिए गए थे

पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ था

Image Source: natasastankovic__

लोगों ने उन्हें लेकर तरह - तरह की बात की थी लेकिन नताशा ने कभी रिएक्ट नहीं किया था

Image Source: natasastankovic__

संजीदा शेख और आमिर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है

Image Source: iamsanjeeda

जब उनका तलाक हुआ था तो संजीदा के ऊपर किसी और के साथ अफेयर चलाने केआरोप लगे थे

Image Source: iamsanjeeda

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक को कई साल हो चुके है

Image Source: malaikaaroraofficial

लेकिन लोग उन्हें सोशल मीडिया पर गोल्ड डिगर कहते है

Image Source: malaikaaroraofficial

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के बाद लोग सुजैन को भी गोल्ड डिगर कहते है

Image Source: suzkr