इन एक्ट्रेस को शादी टूटने पर लोगों ने किया खूब ट्रोल नागा चैतन्य और समांथा का जब तलाक हुआ था तब लोगों ने सामंथा पर खूब आरोप लगाया था सामंथा के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े कर दिए गए थे पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ था लोगों ने उन्हें लेकर तरह - तरह की बात की थी लेकिन नताशा ने कभी रिएक्ट नहीं किया था संजीदा शेख और आमिर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है जब उनका तलाक हुआ था तो संजीदा के ऊपर किसी और के साथ अफेयर चलाने केआरोप लगे थे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक को कई साल हो चुके है लेकिन लोग उन्हें सोशल मीडिया पर गोल्ड डिगर कहते है ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के बाद लोग सुजैन को भी गोल्ड डिगर कहते है