सलमान खान संग छपे थे शादी के कार्ड, संगीता बिजलानी ने किया अब रिएक्ट सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है सलमान बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर्स में से एक है उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है और उनमें से ही एक संगीता बिजलानी भी है आपको बता दें कि बहुत कम ही लोगों को पता है कि संगीता के साथ सलमान की शादी की कार्ड तक छप चुके थे सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी हाल ही में रियलिटी शो इंडियन आइडल में आई थी इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने संगीता से सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा पहले कंटेस्टेंट ऋतिका ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उनके और सलमान की शादी के कार्ड छपने की बात सच है? पहले तो संगीता सवाल से चौंक गई और फिर उन्होंने कहा, हां ये झूठ तो नहीं है सलमान और संगीता बिजलानी की शादी 27 मई साल 1994 में फिक्स हुई थी