एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा- कंट्रोल करते थे सलमान, नहीं थी छोटी ड्रेस पहनने की इजाजत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sangeetabijlani9

इंडियन आइडल 15 में हाल ही में ’90s स्पेशल’ का जश्न मना जिसमें संगीता बिजलानी शामिल हुईं

Image Source: @sangeetabijlani9

संगीता ने न सिर्फ इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट की हौसलाअफजाई की

Image Source: @sangeetabijlani9

संगीता ने इस दौरान बिना सलमान का नाम लिए ये भी बताया कि उनके एक्स उन्हें शॉर्ट कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देते थे

Image Source: @sangeetabijlani9

कंटेस्टेंट ने संगीता से सवाल पूछा कि मैम आपके करियर में ऐसा कौन सा फैसला है, जो आप बदलना चाहेंगे?

Image Source: @sangeetabijlani9

कंटेस्टेंट के पूछे हुए इस सवाल का जवाब देते हुए संगीता बिजलानी ने कहा कि वो मेरे एक्स हैं ना

Image Source: @sangeetabijlani9

हमारे जो एक्स थे, मैं उनका नाम नहीं लूंगी. लेकिन तब कपड़ों के मामले में मेरे साथ ये होता था कि ये कपड़े मत पहनना

Image Source: @sangeetabijlani9

कपड़े इतने शॉर्ट नहीं होने चाहिए, कितने लंबे होने चाहिए, गले में क्या होना चाहिए

Image Source: @sangeetabijlani9

आज मैंने जैसी ड्रेस पहनी है, उस तरह के कपड़े मैं नहीं पहन पाती थी

Image Source: @sangeetabijlani9

शुरुआत में मैंने ऐसे कपड़े पहने थे, लेकिन फिर मुझे इस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी

Image Source: @sangeetabijlani9