टूटने वाली है पायल-संग्राम की शादी? बोले- शादी निभाने का जिम्मा सिर्फ लड़के का नहीं होता पायल रोहतगी और संग्राम सिंह में पिछले कुछ वक्त से सब ठीक नहीं है इसका अंदाजा पायल के व्लॉग को देखकर लगाया जा रहा है व्लॉग में संग्राम पर पायल कई तरह के आरोप लगाती नजर आती हैं उन्हीं में से एक है कि संग्राम पायल को मां ना बन पाने के लिए ताने देते रहते हैं इसी बीच संग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में संग्राम ने कहा कि मैं आधी रात वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि मामला सेंसिटिव है संग्राम ने कहा कि लोग सोचते हैं कि शादी हो गई है तो लड़का ही सबकुछ करेगा, लड़का अच्छा कमाता है तो लड़की को दिक्कत नहीं होगी लड़कियां अपने कैलिबर पर क्यों डाउट करती हैं और क्यों सोचती हैं कि लड़का ही सबकुछ करेगा वीडियो में संग्राम ने ये भी कहा कि शादी निभाने का जिम्मा सिर्फ लड़कों का ही नहीं होता