संजय दत्त को काटते ही मर जाते थे मच्छर, एक्टर ने बताई डरावनी वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/sanjaydutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक शो में बड़ा खुलासा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: Instagram/sanjaydutt

दरअसल संजय दत्त कलर्स के एक शो एंटरटेनमेंट की रात सीजन 2 में बतौर गेस्ट आए हुए थे

Image Source: Instagram/sanjaydutt

स्टार ने अपने उन दिनों का एक किस्सा सुनाया जब वो दिन रात नशे में डूबे रहते थे

Image Source: Instagram/sanjaydutt

उन्होंने कहा की जब वो ड्रग्स में धुत रहते थे तब मच्छर उन्हें काटने के बाद बेहोश हो जाते थे

Image Source: Instagram/sanjaydutt

संजय दत्त ने बताया कि थोड़ी देर बाद मच्छर पलट कर मर जाता था

Image Source: Instagram/sanjaydutt

एक्टर ने आगे कहा कि उनके खून में इतना ड्रग्स होता था कि मच्छर उनको काटने के बाद मर जाता था

Image Source: Instagram/sanjaydutt

संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू में बताया गया है कि एक्टर किसी समय में कई दिन तक नशे में ही रहते थे

Image Source: Instagram/sanjaydutt

स्टार संजय दत्त इस साल रिलीज होने वाली फिल्म बागी 4 में नजर आएंगे

Image Source: Instagram/sanjaydutt

संजय दत्त बॉलीवुड स्टार सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस दत्त के बेटे हैं

Image Source: Instagram/sanjaydutt