संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में हैं

जितनी हीरामंडी की बात हो रही है उतनी ही भंसाली की भी चर्चा की जा रही है

भंसाली का कहना है वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स रिपीट नहीं करते

भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया उन्होंने कई बेहतरीन एक्टर्स संग काम किया है

फिल्ममेकर ने बताया नाना पाटेकर, प्रियंका चोपड़ा, सीमा बिस्वास हमेशा से उनके फेवरेट रहे हैं

अब हीरामंडी से सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा हैं

भंसाली के अनुसार इन एक्टर्स संग उनकी इक्वेशन काफी अच्छी है

फिल्ममेकर ने बताया ये एक्टर्स उनके साथ बार–बार काम करना चाहते हैं और फिल्म ना मिलने पर परेशान हो जाते हैं

इस पर भंसाली का कहना है–हम यहां संबंध बनाने नहीं आए हैं ये सब बिजनेस है

इसके साथ ही संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया उनके साथ 90% एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है