मनीषा कोइराला संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से चर्चा में हैं

मनीषा कोइराला मल्लिकाजान बनकर सबका दिल जीत रही हैं

मल्लिकाजान बनकर मनीषा छा गई हैं

मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया

उन्होंने मल्लिका जान किरदार निभाने को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए

उन्होंने लिखा फाउंटेन सीक्वेंस सबसे ज्यादा फिजिकल चैलेजिंग साबित हुआ

इसके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा

हालांकि पानी गर्म और साफ था लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया

उन्होंने आगे लिखा भले ही शूटिंग के आखिर तक मैं थक चुकी थी

मुझे अपने दिल से खुशी महसूस हुई मेरी बॉडी ने स्ट्रेस झेला और लचीली बनी रही