अपनी मौत की भविष्यवाणी कर बैठा था एक्टर, सच में चली गई जान संजीव कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं एक्टर को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और टैलेंटेड स्टार्स में गिना जाता है तबस्सुम टॉकीज में तबस्सुम ने बताया था कि संजीव को बुजुर्गों के रोल प्ले करना पसंद था एक्ट्रेस ने एक किस्सा याद करते हुए बताया था कि उन्होंने इस बारे में संजीव से पूछा भी था उन्होंने संजीव से जानना चाहा था कि इतनी कम उम्र में वे बुजुर्गों के रोल कैसे कर लेते हैं जिसपर संजीव ने कहा था कि एक ज्योतिष ने उनसे कहा था कि वे लंबा नहीं जिएंगे ऐसे में वे इन किरदारों के जरिए बुढ़ापा देखना चाहते थे संजीव कुमार की कही बात सच हुई और 1986 में उनकी मौत हो गई मौत के टाइम संजीव सिर्फ 47 साल के ही थे