हिंदू मां-मुस्लिम पिता की बेटी का बार-बार टूटा दिल, कभी क्रिकेटर-कभी एक्टर संग जुड़ा नाम सारा अली खान ने केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फिल्म में सारा के संग सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया और इनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा कॉफी विद करण में सारा ने खुलासा किया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं दोनों ने 2020 में आई फिल्म लव आजकल 2 में काम किया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं सारा का नाम शुभमन गिल संग भी जुड़ा, हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे अफवाह बताया सारा कहती हैं कि वो आज भी ओल्ड स्कूल लव में यकीन रखती हैं चीटिंग और वन नाइट स्टैंड जैसे कॉन्सेप्ट से वो काफी दूर हैं