सारा अली खान आज बॉलीवुड की जानी मानी स्टार है सैफ और अमृता के तलाक के बाद से ही सारा अपनी मॉम के पास रह रही हैं सारा ने इस बात का खुलासा किया था कि वे पापा सैफ के साथ क्यूं नहीं रहती सारा पापा सैफ के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं सारा कहती हैं कि भले ही हम पापा के साथ नहीं रहते लेकिन वो हमारी बहुत केयर करते हैं हमें ऐसा कभी नहीं लगता कि हम उनसे दूर रह रहे हैं सारा बताती है कि मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है हमारी मां ने हमे पूरा समय दिया है सारा ने कहा था जिस घर में एक साथ मेरे माता पिता खुश नहीं हैं उस घर में मैं नहीं रह सकती मुझे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है जब पापा मिलते हैं तो हम उनके साथ भी बहुत खुश होते हैं