सैफ अली खान संग तलाक के बाद अमृता सिंह अपने बच्चों के साथ रहती हैं सारा अली खान अपनी मां के काफी क्लोज हैं अक्सर वो मां के साथ तस्वीर शेयर करती हैं एक्ट्रेस हमेशा अपनी मां के परवरिश और अच्छी सीख की तारीफ करती हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने खुलासा किया था उन्हें मां के लिए बुरा लगता था सारा ने बताया उनकी मम्मी बाकी दोस्तों की मम्मियों की तरह नहीं हैं जैसे दूसरों की माएं करती है वैसे अमृता को कुकिंग और ड्राइविंग नहीं आती है एक बार अमृता ने अपनी बेटी को पलट कर जवाब दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस को बुरा लगना बंद हो गया अमृता ने बेटी से पूछा उनके कितने दोस्तों के पेरेंट्स हैं जिन्हें एक्टिंग और घुड़सवारी आती है ये सुनकर सारा अली खान को काफी शॉक लगा इसके बाद एक्ट्रेस ने ठान ली आज के बाद वो अपनी मां से कभी कुछ नहीं कहेंगी