बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं सारा अली खान

आजकल एक्ट्रेस फिल्म मर्डर मुबारक को लेकर लाइमलाइट में हैं

सारा अली खान ने अपने करियर की शुरआत केदारनाथ से की थी

डेब्यू के बाद एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में ऑडियंस को अपना डाई हार्ड फैन बना लिया है

हाल ही में फिल्म कंपेनियन संग इंटरव्यू में अभिनेत्री ने करियर के डाउनफॉल के बारे में बात की

एक्ट्रेस का कहना है शुरुवाती दिनों में दिमाग से फिल्म चूज करने पर चीज़े अच्छी चल रही थी

उसके बाद फिल्में सेलेक्ट करने में सारा ने दिल का इस्तेमाल किया और करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया

एक्ट्रेस का कहना है उन्होंने स्क्रिप्ट्स में दिमाग नहीं लगाया और फिर बाद में पछताना पड़ा

अभिनेत्री को अपने गट फीलिंग को अनसुना करने का बहुत पछतावा है

फिलहाल एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं