सारा अली खान अपनी नई फिल्म ऐ वतन मेरे वतन की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था इस मूवी से उन्हें सफलता मिली और उनका सफर यूं चला सारा की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद उनके करियर ग्राफ में गिरावट देखी गई जिसे लेकर सारा ने कहा मैंने स्क्रिप्ट्स चुनने में दिमाग नहीं लगाया जिसका नतीजा खराब फिल्में करना हुआ मुझे पछतावा है कि मैंने अपने गट की नहीं सुनी सारा अली खान ने बताया कि फिल्में फ्लॉप होने लगी तो लोगों के व्यवहार में बदलाव आ गए सारा अली खान ने अपने उस समय का एक्सपीरियंस शेयर किया जब उनकी फिल्में फ्लॉप जा रही थीं लोग उनके साथ अलग बिहेव करने लगे थे जो उन्हें पहले पार्टीज में बुलाते थे वो उन्हें फिर कहते थे आ जाओगी तो चल ही जाएगा