ग्रेजुएशन सेरेमनी में सारा अली खान को सारा सुल्तान कहकर बुलाने पर बहस छिड़ गई है

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं सारा अली खान

एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्म जैसे केदारनाथ, सिम्बा और गैसलाइट में काम किया है

हाल ही में सारा का ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्हें सारा सुल्तान कहकर पुकारा गया

यह वीडियो 2013 का है जहां एक्ट्रेस नीता अंबानी और आमिर खान से सर्टिफिकेट लेती देखी गईं

वीडियो के वायरल होते ही ऑडियंस में असमंजस फैल गया और यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं

एक यूजर ने लिखा यही उनका नाम है नेपो यूनिटी के लिए एक्ट्रेस पटौदी सरनेम यूज करती हैं

हसीना ने खुलासा किया था उन दिनों 96 किलो वजन होने के कारण आईडी पर मौजूद तस्वीरें मैच नहीं होती थी

एक्ट्रेस के पास कई वीजास थे और यह एयरपोर्ट के सिक्योरिटी के लिए अजीब था

अदाकारा ने बताया स्टूडेंट वीजा पर उनका नाम सारा सुल्तान है, बैन होने के डर से उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी फिल्म ए मेरे वतन की रीलीज की तैयारी कर रही हैं