इस तरह से अक्षय कुमार ने बदला था अपना नाम अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर खबरों में हैं अक्षय कुमार ने हाल ही में Galatta Plus को एक इंटरव्यू दिया है एक्टर से पूछा गया कि उनकी पहली फिल्म के सेट पर उनका पहला दिन कैसा था फिल्म में कुमार गौरव का नाम था अक्षय इसी तरह मेरा नाम पड़ा अक्षय ने कहा बहुत से लोग नहीं जानते मेरा असली नाम राजीव है और शूटिंग के दौरान मैंने यूं ही पूछा कि फिल्म में हीरो का नाम क्या है उन्होंने कहा- अक्षय मैंने उनसे कहा मैं अपना नाम अक्षय ही रखना चाहता हूं मेरे पिता ने भी मुझसे पूछा तुम्हें क्या हो गया है? लेकिन मैंने उनसे कहा मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम यही था इसलिए मैं यही नाम रखूंगा